बात बॉलीवुड के जवान और बॉलीवुड के भाईजान सलमान की. शाहरूख खान यानी पठान अब जवान के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज के साथ ही जमकर धमाल मचा रहा है. बॉलीवुड के सलमान खान ने भी फिल्म जवान का ट्रेलर देखकर शाहरुख की तारीफ की है. सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान ने शाहरुख की जवान मूवी के ट्रेलर को लेकर कहा है कि पठान जवान बन गया. अब हम बात करेंगे आस्था और भक्ति की. जम्मू कश्मीर में बारिश और भूस्खलन की वजह से बंद अमरनाथ यात्रा फिर शुरू हो गई है.
Talking about Bollywood's jawan and Bollywood's Bhaijaan Salman. Shah Rukh Khan i.e. Pathan will now be seen in the role of a soldier. The trailer of this film is also creating a lot of buzz with its release. Bollywood's Salman Khan has also praised Shahrukh after watching the trailer of the film Jawan.