रिलीज़ से पहले अभिनेता प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार' का दूसरा ट्रेलर जारी 2 मिनट 54 सेकेंड के इस वीडियो में अभिनेता के किरदार को बयां करने की कोशिश पूरी कोशिश की गई है. इस फिल्म में प्रभास के साथ मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार में नज़र आएंगे. वहीं फिल्म में श्रुति हसन भी मुख्य भूमिका में हैं.
Before the release, the second trailer of actor Prabhas' upcoming film 'Salaar' has been released. In this video of 2 minutes 54 seconds, every effort has been made to describe the character of the actor.