शाहरूख की जवान ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही धमाल मचा रही है. बल्कि हर ओर किंग खान की इस फिल्म के चर्चे हैं. सोशल मीडिया से लेकर आम जिंदगी में भी बादशाह के फैंस में जवान को लेकर काफी उत्साह है. बच्चे हों या यंगिस्तान सब पर किंग खान का तूफान दिख रहा है. एसआरके का कमाल ही तो है. जिधर देखिए जवान में शाहरूख के पट्टी बांधनेवाले रोल के नकल में फैंस फिल्म देखते दिखाई पड़ रहे हैं. फिल्म जवान को लेकर बॉक्स ऑफिस का पूरा माहौल ही बदल गया है.