बॉलीवडु के बादशाह शाहरुख खान लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं. दरअसल उनकी फिल्म पठान अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है. जिसके चलते शाहरुख फिल्म की कामयाबी की दुआ मांग रहे हैं. शाहरुख खान को देर रात जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर रूट पर स्पॉट किया गया है. शाहरुख की गाड़ियों का काफिला कटरा से माता के दरबार में जाते हुए देखा गया है. माना जा रहा है कि उन्होंने माता के दरबार में फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगी.
The king of Bollywood, Shahrukh Khan is going to make his debut on the big screen after a long time. Actually his film Pathan is going to release in January next year. Due to which Shahrukh is praying for the success of the film. Shah Rukh Khan has been spotted late night on the Vaishno Devi temple route in Jammu and Kashmir. Shahrukh's convoy of vehicles has been seen going from Katra to Mata's court. It is believed that he prayed for the success of the film in Mata's court.