चाय पर चर्चा में आज उस एक्टर की बात. जिसे बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता रहा है. आपको याद होगा बॉलीवुड के इस किंग ने कभी कुछ फिल्मों में निगेटिव रोल निभाए थे...जो उनके फिल्मी करियर के सुहाने और यादगार सफर में शामिल भी हुए. हालांकि फिर उन्होंने ऐसे किरदारों से दूरी बना ली थी और बन गए रोमांस के बादशाह. लेकिन क्या अब बॉलीवुड का ये बादशाह 'विलेनगिरी' करता दिखाई देगा?