चंपारण मटन किसी भी हाल में हार ना मानने के भारत के जज्बे को बयां करती फिल्म. कुछ इसी शिद्दत से इस शॉर्ट फिल्म को बनाया भी गया है. यही वजह है कि आज ये फिल्म कामयाबी का इतिहास रच रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर की फलक खान ने इस फिल्म में अहम किरदार निभाया है. बेशक फलक और उनके साथियों के लिए ये पल बेहद खास हैं. अर्जेटीना, जर्मनी और बेल्जियम जैसे देशों की 1700 फिल्मों के बीच चंपारण मटन ने खास जगह बनाई है.
Champaran Mutton, a film depicting India's spirit of never giving up. This short film has also been made with the same enthusiasm. This is the reason that today this film is creating history of success. Falak Khan of Muzaffarpur, Bihar has played an important role in this film.