सोनी टीवी के सिरियल बड़े अच्छे लगते हैं में राम और पीहू की बॉंडिंग बढ़ती जा रही है. वहीं राम भी पीहू को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. जब दोनों मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो केक की दुकान पर केक खाने के लिए मचल उठे. इस दौरान कुछ ऐसा होता है कि दोनों केक खाना केंसल कर देते हैं. इसके साथ ही मुंबई जाने वाली फ्लाईट भी केंसल हो जाती है. जिसके बारे में राम का दोस्त आदी ने बताया. इस दौरान राम कुछ ऐसा कह देते हैं कि पीहू नाराज हो जाती है. देखिए राम पीहू को कैसे मनाते हैं.