अभिनेत्री तापसी पन्नू जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी अपने दोस्त मैथियास बो के साथ शादी करेंगी. दोनों पिछले 10 साल से एक दूसरे को जानते हैं. तापसी ने अपनी शादी के लिए उदयपुर लोकेशन चुना है. बता दें कि, मैथियास बो डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं. और उन्होंने साल 2020 में बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था.
Actress Taapsee Pannu is going to get married soon. According to media reports, Taapsee will marry her friend Mathias Bo. Both have known each other for the last 10 years. Taapsee has chosen Udaipur location for her wedding. Let us tell you that Mathias Bo has been a Danish badminton player. And he retired from badminton in the year 2020.