तारा सुतारिया और अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म 'अपूर्वा' का ट्रेलर जारी हो गया. इसमें राजपाल यादव भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में जीवन के लिए संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है. इसका निर्देशन निखिल नागेश भट ने किया है. ये फिल्म 15 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉट स्टार पर आएगी.
The trailer of Tara Sutaria and Abhishek Banerjee starrer film 'Apurva' has been released. Rajpal Yadav will also be seen in an important role in this. The story of struggle for life is shown in the film.