आप लंबे समय से कतार में खड़े हों और कोई दूसरा आकर आपसे आगे खड़े होने की कोशिश करे. तो आमतौर पर लोगों का व्यवहार कुछ ऐसा ही होता है. कोई नहीं चाहता कि लंबे समय से खड़े होने के बावजूद कोई उससे पहले अपना काम बना ले. लेकिन तब क्या हो जब आप अपनी गलतफहमी की वजह से उसे ही आगे नहीं बढ़ने दें जिसके लिए आप इतनी देर से खड़े हैं.
You stand in a queue for a long time and someone else comes and tries to stand ahead of you. So usually people's behavior is something like this. No one wants someone to finish his work before him