चलते चलते आज का गीत. कल यानी 27 दिसंबर को सत्तर के दशक के बॉलीवुड अभिनेता विजय अरोड़ा का जन्मदिन होता है. लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में रावण के बेटे मेघनाद का किरदार निभाने के बाद वो घर घर में मशहूर हो गए थे. 2 फरवरी 2007 को उनका कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था.
Chalte Chalte today's song. Tomorrow i.e. 27th December is the birthday of seventies Bollywood actor Vijay Arora. He became a household name after playing the character of Ravana's son Meghnad in the popular serial Ramayana. He died of cancer on 2 February 2007.