सोशल मीडिया पर जुगाड़ का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक शख्स ने अपनी पुरानी स्प्लेंडर बाइक को मोडिफाई करवा के उसे एक मिनी ट्रैक्टर में बदल दिया है. कहने का मतलब है कि बाइक पर थोड़ा सा खर्च करके शख्स ने घर पर ही ट्रैक्टर बना लिया है. शख्स ने बाइक के पिछले टायर को हटवाकर उसकी जगह खेत जोतने वाला हल लगवा दिया है. साथ में दो टायर जोड़कर बाइक को ही मिनी ट्रैक्टर का लुक दे दिया है. इतना ही नहीं, शख्स अपने इसी मिनी ट्रैक्टर से अपने खेत भी जोत रहा है. ट्रैक्टर की तरह छाया करने के लिए इस मिनी ट्रैक्टर पर एक शेड भी लगाया गया है।
This video of jugaad is becoming increasingly viral on social media. A man has modified his old Splendor bike into a mini tractor. It means to say that by spending a little on the bike, the person has made a tractor at home.