“वॉर 2” और “कुली” फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. “वॉर 2” में जूनियर एनटीआर के विलेन किरदार को लेकर साउथ में खास क्रेज है, जहाँ उनके फैंस पूजा-पाठ तक कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म के पहले दिन के रिएक्शन्स औसत रहे हैं और कई लोगों को यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. वहीं, रजनीकांत की फिल्म “कुली” को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.