स्टार प्लस के हिट सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु गया तो था गोयनका हाउस बड़े पापा को मनाने लेकिन वहां उसने प्यार में बगावत कर दी. उसी समय वहां पुलिस पहुंच गई, जिसे गलतफहमी हो गई कि अभिमन्यु एक बदमाश है. पुलिस अभिमन्यु को पकड़कर ले ही जाने वाली थी कि वहां अक्षरा आ गई और अक्षरा को गिरता देख अभिमन्यु ने पुलिस को धक्का देकर अपनी अक्षरा को बचा लिया. फिर पुलिस पर हाथ उठाने के इल्जाम में पुलिस अभिमन्यु को पकड़ कर ले गई. देखें ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक झलक.