दिल्ली विश्वविद्यालय पहले कटआफ के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया सोमवार यानी 4 अक्टूबर, 2021 से शुरू हो गई. यह प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन है. पिछले साल की तरह विश्वविद्यालय ने छात्रों से परिसर में नहीं आने के लिए कहा गया है. फस्ट राउंड की एडमिशन प्रक्रिया 6 अक्टूबर, 2021 शाम 5 बजे तक चलेगी.
बता दें कि इसमें सिर्फ वही स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं जो डीयू की पहली कट ऑफ सूची के माध्यम से पात्र हैं. डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर 2021 को जारी की गई थी. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.
शुरू हुई दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी दाखिले की प्रक्रिया
साथ ही छात्रों को सलाह दी है कि वे अपना प्रवेश रद्द करने से पहले स्थिति की समीक्षा करें क्योंकि इस वर्ष सीटें सीमित हैं और कट ऑफ अधिक है. इसलिए अगर किसी कॉलेज में उन्हें दाखिला मिल जाता है तो उन्हें इसे रद्द नहीं करना चाहिए. डीयू के सभी संबद्ध कॉलेजों की कुल 70,000 सीटों में एडमिशन के लिए इस साल कुल आठ कॉलेजों के दस कोर्सों का कट ऑफ 100% है.
स्टूडेट्स को डीयू कैंपस में आने को मना किया गया
अलग अलग कॉलेजों द्वारा अलग-अलग कोर्सेस के लिए घोषित कट-ऑफ के अनुसार जिन छात्र-छात्राओं के अंक हैं, वे डीयू के यूजी एडमिशन पोर्टल, ugadmission.uod.ac.in पर जाकर एडमिशन प्रॉसेस पूरा कर पाएंगे. स्टूडेंट्स को पोर्टल पर विजिट करने के बाद अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके अपने अंकों के अनुसार अपने ऐच्छिक कॉलेज और कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे.
स्टूडेंट्स को 8 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक फीस भरनी होगी
स्टूडेंट्स द्वारा 6 अक्टूबर तक आवेदन के बाद सम्बन्धित कॉलेजों को 7 अक्टूबर की शाम 5 बजे कन्फर्म करना होगा. दूसरी तरफ, स्टूडेंट्स को 8 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक सम्बन्धित कोर्स के लिए फीस को भरनी होगी.