Police Recover Mobile: पुलिस के जज्बे से लोगों के चेहरे खिलखिलाए.. बड़ी संख्या में किए मोबाइल रिकवर, लौटाए मालिकों को

गाजियाबाद पुलिस की बड़ी उपलब्धि ने लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट वापस ला दी है. पुलिस ने 265 मोबाइल फोन बरामद और उनके उनके मालिकों को लौटाया. ये मोबाइल चोरी और स्नैचिंग में छीन लिए गए थे.

gnttv.com
  • गाजियाबाद,
  • 08 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. ट्रांस हिण्डन जोन की पुलिस ने सर्विलांस और स्वॉट टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 265 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने जब यह मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए तो उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई. कई लोगों को तो उम्मीद ही नहीं थी कि उनका मोबाइल कभी वापस मिल पाएगा, लेकिन गाजियाबाद पुलिस की मेहनत और तकनीकी दक्षता ने यह मुमकिन कर दिखाया.

जरूरी दस्तावेज लोगों को मिले वापस
खोए और स्नेच किए गए मोबाइल पाकर लोग भावुक हो उठे और उन्होंने गाजियाबाद पुलिस का दिल से आभार जताया. किसी के लिए यह फोन जरूरी दस्तावेज़ों और संपर्कों से जुड़ी यादों का सहारा था, तो किसी के लिए मेहनत की कमाई का अनमोल हिस्सा. पुलिस की इस पहल ने न केवल लोगों की चिंता दूर की बल्कि गुमशुदगी और चोरी से जूझ रहे परिवारों को बड़ी राहत दी.

कहां से किए गए बरामद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल बरामदगी की यह कार्रवाई सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल और तकनीकी साक्ष्यों के गहन विश्लेषण के आधार पर की गई. चोरी, लूट, स्नैचिंग और गुमशुदगी से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने हरियाणा, बिहार, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न राज्यों से ये मोबाइल फोन बरामद किए.

बरामद मोबाइल में थाना इंदिरापुरम के 50, थाना कौशांबी के 54, थाना खोड़ा के 30, थाना साहिबाबाद के 32, थाना लिंक रोड के 35, थाना शालीमार गार्डन के 30 और थाना टीलामोड़ के 34 मोबाइल फोन शामिल हैं. इनमें चोरी के 15, गुमशुदा के 241 और स्नैचिंग/लूट के 09 मोबाइल फोन मिले. कुल 265 मोबाइल फोन की यह बरामदगी पुलिस की तकनीकी दक्षता और सतर्कता का बड़ा उदाहरण है.

क्या कहा पुलिस ने
डीसीपी ट्रांस हिण्डन निमिष पाटिल ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. लगातार निगरानी और तकनीकी मदद से गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल को खोजकर उनके असली मालिकों तक पहुंचाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. गाजियाबाद पुलिस की यह सफलता न सिर्फ एक बड़ी बरामदगी है बल्कि जनता के भरोसे को और मजबूत करने वाली पहल भी है. सैकड़ों परिवारों के चेहरे पर लौटी यह मुस्कान पुलिस की मेहनत और ईमानदारी की जीती-जागती मिसाल है.

-मयंक गौड़ की रिपोर्ट

Read more!

RECOMMENDED