बर्फ के बीच 7 किलोमीटर पैदल बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, 3-4 फीट बर्फ के बीच ले आया दुल्हन

मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र की एक शादी बर्फबारी के कारण यादगार बन गई. बर्फबारी के चलते बंद सड़कों के कारण बारात बर्फ को लांघती हुई दुल्हन के घर पहुंची, वहीं बर्फबारी के बीच शादी की सारी रस्में निभाई और उसके बाद फिर उसी बर्फ को दुल्हन सहित पैदल लांघते हुए वापिस अपने घर पहुंची.

बर्फ के बीच 7 किलोमीटर पैदल चलकर गई बारात
gnttv.com
  • मंडी,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र की एक शादी बर्फबारी के कारण यादगार बन गई. बर्फबारी के चलते बंद सड़कों के कारण बारात बर्फ को लांघती हुई दुल्हन के घर पहुंची, वहीं बर्फबारी के बीच शादी की सारी रस्में निभाई और उसके बाद फिर उसी बर्फ को दुल्हन सहित पैदल लांघते हुए वापिस अपने घर पहुंची. बर्फ पर पैदल यात्रा 7 किलोमीटर की रही, जिसे पूरा करने में तीन से चार घंटे लगे.

दरअसल, सराज क्षेत्र की केओली पंचायत के बुनालीधार गांव निवासी गितेश ठाकुर की शादी 24 जनवरी को भैंचड़ी गांव निवासी उषा ठाकुर के साथ तय थी.  23 जनवरी को इलाके में जमकर बर्फबारी हुई. जहां दुल्हा-दुल्हन के घर हैं, वहीं पर ही 3 से 4 फीट बर्फबारी दर्ज की गई है. रिवाजों के अनुसार शादी के तय लग्न को कभी नहीं टाला जाता. यही कारण रहा कि न दूल्हे का हौसला डगमगाया और न ही बारातियों का.

बर्फ की चादर के बीच शादी
दुल्हा-दुल्हन के घरों के बीच का फासला करीब सात किलोमीटर का है. सभी ने बर्फ पर तीन से चार घंटों का जोखिम भरा पैदल सफर तय करके दुल्हन के घर पहुंचे. यहां चारों ओर घिरी बर्फ की सफेद चादर के बीच दुल्हा-दुल्हन ने शादी की रस्में निभाई और एक-दूजे के हो गए. शादी के बाद फिर यह बारात 3 से 4 घंटों का पैदल सफर दुल्हन सहित तय करके वापिस अपने घर पहुंची जहां वधु प्रवेश करवाया गया. बर्फ के बीच पैदल सफर करके यह शादी एक यादगार शादी बन गई है और पूरे क्षेत्र में इसकी खूब चर्चा हो रही है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को सराज क्षेत्र के जंजैहली, बगस्याड़, लम्बाथाच, कल्हणी, शैट्टाधार, थुनाग और सराची आदि क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है. इस कारण क्षेत्र में सड़कें, बिजली पानी और अन्य सुविधाएं प्रभावित हो गई हैं जिन्हें बहाल करने का कार्य जारी है.

(रिपोर्टर: धर्म वीर)

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED