हरियाणा के नरेंद्र कुमार ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा फहराने का काम किया है. नरेंद्र कुमार ने 30 दिसंबर को विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर भीषण ठंड और -40 डिग्री सेल्सियस तापमान में भारतीय तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन किया है. खराब मौसम, तेज बर्फबारी और अत्यधिक ठंड जैसी विषम परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद नरेंद्र कुमार ने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन के साथ इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया.
माउंट एवरेस्ट पर हिसार का जांबाज-
दुनिया की सबसे ऊंची पहाड़ी चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करना हर पर्वतारोही की दिली तमन्ना होती है. हालांकि कम ही ऐसे जांबाज होते हैं जो इसके शिखर पर पहुंच पाते हैं. लेकिन, एवरेस्ट को फतह करने के लिए तमाम लोग जान लड़ा देते हैं. उन्हीं में से एक हरियाणा के हिसार के लाल नरेंद्र कुमार हैं, जो माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. नरेंद्र कुमार ने पांच हजार तीन सौ चौंसठ मीटर की ऊंचाई पर स्थित एवरेस्ट के बेस कैंप पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की. नरेंद्र कुमार ने माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के अलावा और भी तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए यह सफलता हासिल की है.
24 दिसंबर को शुरू हुआ अभियान-
नरेंद्र कुमार ने 24 दिसंबर 2025 को अपना यह अभियान शुरु किया था. अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन की बदौलत इन्होंने एवरेस्ट बेस कैंप पर पहुंचने के अपने इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया. ये इससे पहले भी विश्व की कई दुर्गम चोटियों पर तिरंगा फहरा चुके हैं.
साल 2021 में माउंट युनम पर फहराया था तिरंगा-
नरेंद्र कुमार ने 15 अगस्त 2021 को माउंट युनम पर 151 फीट लंबा और 9 फीट चौड़ा भारतीय ध्वज फहराया था. इसके अलावा इन्होंने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस को भी फतह किया. माउंट मनास्लु और माउंट अन्नपूर्णा पर तिरंगा फहराने वाले ये पहले हरियाणवी पर्वतारोही हैं. इसके अतिरिक्त वे माउंट ल्होत्से पर चढ़ाई करने वाले हरियाणा के पहले व्यक्ति भी हैं। इन्होंने माउंट किलिमंजारो पर केवल पांच दिनों में दो बार चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है.
नरेंद्र कुमार ने पर्वतारोहण की शुरुआत 2019 में मनाली के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, से बेसिक कोर्स करके की. इसके बाद इन्होंने 2021 में हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, दार्जिलिंग से एडवांस कोर्स पूरा किया. नरेंद्र कुमार का लक्ष्य दुनिया की 14 सबसे ऊंची चोटियों पर भारतीय तिरंगा फहराना है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ये लगातार कोशिश कर रहे हैं.
(प्रवीण कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: