भारतीय मूल की ईशानी ने पाई अंकों का रिकॉर्ड बनाया

छह वर्षीय भारतीय मूल की ईशानी शनमुगम ने 1,560 दशमलव स्थानों को पढ़कर याद किए गए पाई के अधिकांश अंकों के लिए सिंगापुर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 13 अक्टूबर को अपने लिविंग रूम में बैठकर ईशानी ने 10 मिनट में अंकों का पाठ किया. सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के कर्मियों ने संख्याओं की पुष्टि की.

Ishani with her parents (PC: COURTESY OF VENNILA MUNUSAMY)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • राजवीर मीना के नाम है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • इवेंट से पहले काफी उत्साहित थीं ईशानी

छह वर्षीय भारतीय मूल की ईशानी शनमुगम ने 1,560 दशमलव स्थानों को पढ़कर याद किए गए पाई के अधिकांश अंकों के लिए सिंगापुर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 13 अक्टूबर को अपने लिविंग रूम में बैठकर ईशानी ने 10 मिनट में अंकों का पाठ किया. सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के कर्मियों ने संख्याओं की पुष्टि की.

इवेंट से पहले उत्साहित थीं ईशानी
उनकी मां, वेन्निला मुनुसामी (36) ने 16 अक्टूबर को 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' को बताया कि कार्यक्रम के दौरान पूरा टाइम उनका दिल जोर से धड़कता रहा. वेन्निला ने कहा, ईशानी बहुत ही शांत थी. अधिकारियों ने उससे पूछा कि क्या तुम नर्वस हो, लेकिन उसने कहा कि वो बहुत उत्साहित है और हम अब शुरू कर सकते हैं. पिछले साल सितंबर में ईशानी ने PCF Sparkletots में भाग लिया था तब वो पाई के 409 अंक पढ़ सकती थीं. ईशानी ने अपने माता-पिता से कहा कि वह और अंक सीखना चाहती हैं.

राजवीर मीना के नाम है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
उन्होंने कहा, 'हमें ईशानी पर गर्व है. हमें उम्मीद नहीं थी कि पहली ही बार में वह हर एक अंक को याद रख लेगी. लेकिन उसने रिकॉर्ड तोड़ दिया.' वेनिला ने कहा, 'वह पाई के और अंक याद करना चाहती है.' इससे पहले स्मरण शक्ति प्रशिक्षक सैंसी सूरज ने 2018 में पाई के 1,505 अंकों को याद करने का रिकॉर्ड बनाया था जिसे ईशानी ने तोड़ दिया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड राजवीर मीना के नाम पर है जिन्होंने 2015 में भारत में वीआईटी विश्वविद्यालय में 70,000 अंक बोलकर दिखाए थे.

उनके पिता शनमुगम वी.एस. (42) एक निवेश बैंक में तकनीकी प्रबंधक हैं. उन्होंने बताया कि वो और उनकी पत्नी ईशानी को अप्रैल से प्रत्येक दिन कुछ नए अंक देकर प्रशिक्षण दे रहे हैं. 

Read more!

RECOMMENDED