पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत, जसीडीह–झाझा रेलखंड के टेलवा हॉल्ट के पास हुए मालगाड़ी हादसे के बाद रेल परिचालन बहाली की दिशा में रेलवे को बड़ी सफलता मिली है. हादसे के करीब 70 घंटे बाद डाउन लाइन पर पहली बार इलेक्ट्रिक धनबाद मालगाड़ी का ट्रायल रन कराया गया, जो पूरी तरह सफल रहा.
मरम्मत के काम हुए तेजी से
रेल सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के बाद से ही ट्रैक मरम्मत, स्लीपर और रेल की जांच, बैलास्ट सुधार तथा ओवरहेड इलेक्ट्रिक सिस्टम की तकनीकी पड़ताल तेजी से की जा रही थी. सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी का ट्रायल कराया गया, जिससे ट्रैक की मजबूती और विद्युत व्यवस्था की कार्यक्षमता की पुष्टि की गई.
जल्द शुरू होगा नियमित परिचालन
सफल ट्रायल के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही डाउन लाइन पर मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू किया जाएगा. हालांकि अप लाइन पर अभी भी मरम्मत और तकनीकी कार्य जारी है. रेलवे सूत्रों के अनुसार पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी और पूरी तरह ट्रैक जांच और सुरक्षा संतुष्टि के बाद ही यात्री ट्रेनों को चलाया जाएगा.
प्रेस विज्ञापन में दी गई बहाली की जानकारी
रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञापन के अनुसार जसीडीह–झाझा रेलखंड में 30.12.2025 को रात 8.04 बजे से रेल परिचालन बहाल किया गया. विज्ञापन में बताया गया कि लाहाबन एवं सिमुलतला स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर 27.12.2025 को रात 11:30 बजे उत्पन्न अवरोध को दूर कर लिया गया है और 30.12.2025 को रात 20:04 बजे से ट्रैक को परिचालन के लिए खोल दिया गया. वर्तमान में डाउन लाइन से रेल परिचालन शुरू कर दिया गया है, जबकि अप लाइन से परिचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा.
अधिकारियों ने संभाला सारा मोर्चा
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलिंद देउस्कर ने स्वयं घटनास्थल पर कैंप कर ट्रैक बहाली कार्य की निगरानी की और कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने को सुनिश्चित किया. पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य इंजीनियर, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बहाली कार्य की निगरानी की.
पूर्व रेलवे ने इस अवधि के दौरान यात्रियों द्वारा प्रदर्शित धैर्य और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है. अत्यंत ठंडे मौसम और कठिन परिस्थितियों के बावजूद रेल परिचालन बहाल करने में जुटे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएं सराहनीय और प्रशंसनीय बताई गई हैं.
कैसे हुआ था हादसा
बीते शनिवार की देर रात आसनसोल मंडल के अंतर्गत जसीडीह–झाझा मुख्य रेलखंड पर एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में मालगाड़ी के कुल 19 डिब्बे बेपटरी हो गए थे. जिसके कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया था. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि रेलवे के एक भी अधिकारी ने औपचारिक रूप से किसी भी मीडियाकर्मी से बातचीत नहीं की.
(रिपोर्ट- राकेश कुमार सिंह)
ये भी पढ़ें
ये भी देखें