आज से महाराष्ट्र में कॉलेज छात्रों के लिए विशेष टीकाकरण मुहिम, 25 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच चलेगा ये अभियान

महाराष्ट्र सरकार 25 अक्टूबर यानि आज से 2 नवंबर 2021 तक विशेष रूप से छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान शुरू करेगी, जिसका उद्देश्य दिवाली के अवकाश से पहले सभी कॉलेज में भाग लेने वाले छात्रों का टीकाकरण करना है.

कॉलेज छात्रों के लिए विशेष टीकाकरण मुहिम ( फाइल फोटो)
अनिरुद्ध गोपाल
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • मिशन युवा स्वास्थ्य अभियान के तहत आज से महाराष्ट्र में टीकाकरण मुहिम
  • तमिलनाडु में आज से शुरू होंगी इंजीनियरिंग की कक्षाएं

महाराष्ट्र सरकार ने कॉलेज परिसरों में पात्र छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान की घोषणा की है.  स्वास्थ्य विभाग और उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मिशन युवा स्वास्थ्य अभियान (Mission Yuva Swasthya Abhiyan) दिवाली से ठीक पहले 25 अक्टूबर यानि आज से से 2 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा.

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि "विभाग के तहत लगभग 5,000 कॉलेज हैं, जिनमें पॉलिटेक्निक, आईटीआई, पेशेवर कॉलेज और अन्य संबद्ध संस्थान शामिल हैं, जिसमें लगभग 40 लाख छात्र शामिल हैं. जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है.

उन्होंने कहा कि "हमने सभी प्राचार्यों से उन छात्रों की सूची मांगी है, जिन्हें अभी तक टीका लगाया जाना है. स्वास्थ्य विभाग बदले में ड्राइव के लिए खुराक उपलब्ध कराएगा." 

कोरोना की मौतों में लगातार आ रही गिरावट

बता दें कि महाराष्ट्र में कोविड -19 की मौतों में लगातार गिरावट आ रही है, महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 140,000 का आंकड़ा पार कर गई. रविवार को इसकी संख्या 140,016 को छू गई. वहीं रविवार को 1,410 कोविड -19 के नए मामले आए और 18 मौतें दर्ज की गई.

राज्य में कोरोना की पहली लहर की बात करें तो,पहली लहर 9 मार्च, 2020 को शुरू हुई और 9 फरवरी तक चली गई. उसमें 2,048,802 मामले और 51,360 मौतें हुईं.वहीं दूसरी लहर जो अभी भी जारी है, इसमें अब तक 88,656 मौतें हुई हैं.

तमिलनाडु में प्रथम वर्ष की इंजीनियरिंग की कक्षाएं आज से होंगी शुरू

कोरोना के कम होते केस का असर सभी राज्यों में देखा जा रहा है. आज यानि (25 अक्टूबर) से तमिलनाडु में प्रथम वर्ष की इंजीनियरिंग कक्षाएं शुरू होंगी. इसकी जानकारी खुद राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी ने दी थी. उन्होंने मीडिया से करते हुए कहा था कि "इस साल के इंजीनियरिंग प्रवेश पिछले वाले की तुलना में बेहतर हैं और उम्मीद है कि इस साल सीटें खाली नहीं रहेंगी."

Read more!

RECOMMENDED