MP Women Night Shift: मोहन सरकार का बड़ा फैसला! अब MP में नाइट शिफ्ट कर सकेंगी महिलाएं...लेकिन इन शर्तों के साथ

मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने महिलाओं के नाइट शिफ्ट में काम करने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य में महिलाएं रात में भी काम कर सकेंगी. मोहन सरकार ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

File Photo: Women in Night Shift in MP (Credit: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST
  • मोहन यादव सरकार ने लिया बड़ा फैसला
  • अब नाइट शिफ्ट में काम कर सकेंगी महिलाएं
  • राज्य सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

मध्य प्रदेश में अब महिलाएं भी नाइट शिफ्ट में काम कर सकेंगी. राज्य की मोहन यादव सरकार ने कामकाजी महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार महिलाओं को नाइट शिफ्ट काम करने की परमिशन दे दी है. इसको लेकर मोहन यादव सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति दे दी है. अब महिलाएं रात में 9 बजे से सुबह 7 बजे तक काम कर सकेंगी. राज्य सरकार ने इसके लिए शर्त भी रखी है. राज्य में महिलाएं रात में भी काम कर सकेंगी लेकिन सुरक्षा की जिम्मेदारी कंपनी को उठानी होगी.

नाइट शिफ्ट में महिलाएं
मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को रात की शिफ्ट में काम करने की अनुमति दे दी है. राज्य सरकार ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अब महिलाएं रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक दुकानों, शोरूम्स और कारखानों में काम कर सकती हैं. हालांकि, इसके लिए महिला कर्मचारियों की लिखित सहमति जरूरी होगी. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी कंपनी को लेनी होगी।

भोपाल में अमृताक्षी जोशी ने इस मामले पर कुछ कामकाजी महिलाओं से बात की. उन्होंने बताया कि महिलाएं इस फैसले का स्वागत कर रही हैं. एक महिला ने कहा, ये फैसला 80% तो हमारे लिए बहुत अच्छा है. जब सरकार ने ये फैसला लिया तो हम सभी को इस प्रकार से खुशी हुई कि अब हमें पुरुषों के एक पुरुषों को और महिलाओं को एक नज़रिए से देखा जाएगा.

महिलाओं की सुरक्षा जरूरी
मध्य प्रदेश में महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने की परमिशन दे दी गई लेकिन सरकार ने सुरक्षा का पहलू भी ध्यान में रखा है. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कुछ कड़े नियम लागू किए हैं. महिलाओं को रात की शिफ्ट में काम करने के लिए उनकी लिखित सहमति जरूरी होगी. इसके अलावा कंपनी को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी.

कंपनी को महिलाओं को काम पर लाने और छोड़ने के लिए गाड़ी की अच्छी व्यवस्था करनी होगी. जब महिलाएं काम कर रही होंगी तो उस दौरान एक फीमेल ऑफिसर वहां होनी जरूरी होगी जो सिक्योरिटी को देखे. नाइट शिफ्ट में महिलाएं ग्रुप में काम करेंगी. साथ में सुरक्षा के लिए काम की जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. काम वाली जगह पर अच्छी लाइट होनी चाहिए. साथ ही महिलाओं के लिए टॉयलेट और आराम करने की अलग जगह होनी जाहिए.

महिलाओं ने जताई खुशी
राज्य की महिलाओं ने मोहन यादव सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. एक महिला ने कहा, पहले हमें इस नजर से देखा जाता था कि ये महिलाएं तो शाम को 7 बजे या 6 बजे चली जाएंगी तो वो कम काम करेंगी. हमें काम तो उतना ही रहता था लेकिन हमें कम जज किया जाता था. अब महिलाएं रात की शिफ्ट में भी काम कर सकेंगी. इससे उन्हें एक जैसा एहसास होगा. महिलाएं अपने करियर में और आगे बढ़ सकेंगी.

मध्य प्रदेश सरकार का यह फैसला महिलाओं के लिए एक बड़ा कदम है. इससे उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. सरकार के इस कदम से महिलाओं को समानता और सुरक्षा का अनुभव होगा. वे अपने करियर में और आगे बढ़ सकेंगी. मोहन सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के रात में काम करने की इजाजत दी है.

Read more!

RECOMMENDED