मेडिकल साइंस दिन पर दिन तरक्की करती जा रही है. अमेरिका में डॉक्टरों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक डॉक्टरों ने सुअर की किडनी को इंसान के शरीर में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया. यह कारनामा न्यूयॉर्क शहर के NYU लैंगोन हेल्थ मेडिकल सेंटर के सर्जनों ने किया है. बताया जा रहा है कि अंग की कमी को दूर करने के लिए सुअर के ऊपर काफी दिनों से रिसर्च किया जा रहा था.
इंसान में सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट
डॉक्टरों ने बताया कि इंसान में सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट करने के बाद कई टेस्ट्स किए गए. जिससे पता चला है कि सुअर की किडनी अच्छा काम कर रही है. साथ ही इंसान के शरीर के इम्यून सिस्टम ने सुअर के अंग को तत्काल खारिज नहीं किया. बता दें, मेडिकल साइंस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी इंसान के शरीर में किसी जानवर की किडनी का सफल ट्रांसप्लांट किया गया है.
ब्रेन डेड मरीज पर किया गया प्रयोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित इस अनोखे प्रयोग को एक ब्रेन डेड मरीज पर किया गया. पेशेंट की किडनी ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उसे सुअर की किडनी लगाई गई. ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू करने से पहले डॉक्टरों ने मरीज के परिवार से इसकी अनुमति मांगी थी. टीम ने सूअर की किडनी को दो से तीन दिनों तक निगरानी में मरीज के शरीर से बाहर एक बड़ी धमनी से जोड़ा, जिससे उसे खून और ऑक्सीजन मिलती रहे.
किडनी की फंक्शनिंग से जुड़े सभी टेस्ट सामान्य रहे
सर्जनों का कहना है कि यह प्रयोग काफी अदभुत था क्योंकि किडनी ने बिना रिजेक्शन के कचरे को छान लिया और पेशाब का प्रॉडक्शन किया. इस ट्रांसप्लांटेशन के हेड सर्जन डॉ रॉबर्ट मोंटगोमरी ने कहा कि ट्रांसप्लांटेड किडनी की फंक्शनिंग से जुड़े सभी टेस्ट के रिजल्ट्स बहुत सामान्य लग रहे थे.
ये भी पढ़े