उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर से सम्मान दिवस पर सम्मान देने के लिए एक दीदी को चुना गया है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया है. जहां लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में वह भाग लेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात होगी.
कौन हैं राखी कृषा सिंह
मिर्ज़ापुर राजगढ़ ब्लॉक के बकीयाबाघ गांव की रहने वाली राखी कृष्णा सिंह महिलाओं को सामूहिक समूह के माध्यम से जागरूक करने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है.
राखी कृष्णा सिंह को स्वतंत्रा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चुना गया है. वह कार्यक्रम में भाग लेंगी. राखी कृष्णा सिंह का कहना है कि वह वहां जाकर मिर्ज़ापुर को रिप्रजेंट करेंगी. यह उनके लिए बहुत गर्व की बात है.
क्यों चुना गया सम्मान के लिए
पिछले 5 सालों से वह गांव में अपनी महिलाओं की संस्था की अध्यक्ष हैं. इस संस्था में 10 दीदी महिलाएं शामिल है. जिनको सिलाई कढ़ाई सीखाने और उनको रोजगार देने में मदद करने का कार्य करती है. इसके अलावा वह डेयरी का काम भी करती जिसकी वजह से आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बन कर महिलाओं के लिए प्रेणना बनी है.
क्या कहती है राखी कृष्णा सिंह
राखी कहती हैं दो मई को उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि उन्हें सम्मान दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. उन्हें 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मोदी दी से मिलने का मौका मिलेगा. उन्होंने इस सम्मान के लिए खुद को चुने जाने के पीछे अपने द्वारा किए जाने वाले कार्य बताए. वह बताती है कि वह महिलाओं को रोजगार दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करती हैं.
-सुरेश कुमार सिंह की रिपोर्ट