Punjab Floods: पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए सामने आया किन्नर समाज, जमा दी राहत के लिए राशि.. जरूरतमंदों को बांटेंगे राहत सामग्री

पंजाब बाढ़ में फंसे लोगों के लिए किन्नर समाज ने राहत राशि एकत्रित की है. जिसे वह खुद पंजाब में जाकर उससे लोगों को राहत की सामग्री बांटेंगे.

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए एकजुट किन्नर समाज
gnttv.com
  • आगरा,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में किन्नर समाज ने आपस में चंदा करके 25 लाख रुपए इकट्ठा किए हैं. यह 25 लाख रुपए किन्नर समाज पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को मौके पर जाकर बतौर राहत राशि देगा. फतेहाबाद रोड पर चल रहे अखिल भारतीय किन्नर समाज के सम्मेलन में देशभर से आए करीब 10 हजार किन्नरों ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए इंसानियत की मिसाल पेश की. 

सम्मेलन में लिया गया फैसला
सम्मेलन की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा से हुई. इसके बाद किन्नरों ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए एक राय होकर आपस में राहत राशि जुटाई. इस दौरान करीब 25 लाख रुपए का चंदा इकट्ठा किया गया, जिसे सीधे पंजाब के बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुंचने का निर्णय लिया गया है.

किसी ने दान किए 50 हज़ार, तो किसी ने एक लाख
हैवेल्स गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में किसी किन्नर ने 50 हजार तो किसी ने एक लाख तक की राशि दान दी. सबसे ज्यादा चंदा गोरखपुर की तरफ से आया. किन्नरों ने इस मौके पर पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों और किसानों के लिए दुआ मांगीं और भगवान गणेश से राहत दिलाने की प्रार्थना भी की.

क्या बोले किन्नर?
दिल्ली की चांदनी ने कहां की पूरे हिंदुस्तान से किन्नर समाज के लोग यहां आए हुए हैं. हम सबने मिलकर तकरीबन 20 से 25 के बीच में चंदा किया है. हम सबकी यही मंशा है कि हम सब इसे लेकर पंजाब जाएं और  बाढ़ पीड़ितों की जो जरूरत है, उसे पूरा करें. राशन से लेकर कपड़े हम सभी जरूरत पूरी करेंगे. 

हम वहां जाकर उनसे पूछेंगे जो उनकी जरूरत होगी तो सब के सहयोग से वही हम देकर आएंगे. दिल्ली की मनीषा किन्नर ने कहा कि आज आगरा में अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन हो रहा है. पूरे हिंदुस्तान से किन्नर समाज आया हुआ है सबको पता है हमारे पंजाब में जो हुआ है. वहां बाढ़ आई हुई है, व्यवस्था सब खराब है, गांव के गांव खत्म हो चुके हैं. उन सब की हेल्प करने के लिए अखिल भारतीय किन्नर समाज ने इकट्ठे होकर धनराशि हमारे पास है. जो भी हमसे बना है हाथ जोड़कर पंजाब के लिए इकट्ठा करके हमने रखा है.

-अरविंद शर्मा की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED