बेटी के जन्म पर परिवार की खुशी का वीडियो वायरल, दादा ने डॉक्टर को कहा थैंक्यू

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि बच्ची को देखते ही दादा-दादी और नाना-नानी उसे दुलारने और चूमने लगते हैं.

AI Generated Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक पिता लेबर रूम से बाहर आते हैं और उनकी गोद में उनकी नवजात बेटी होती है. दरवाजे पर खड़े परिवार के सदस्य जैसे ही नन्हीं परी को देखते हैं, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. सभी भावुक होकर फूट-फूटकर रोने लगते हैं.

दादा-दादी और नाना-नानी की खुशी
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि बच्ची को देखते ही दादा-दादी और नाना-नानी उसे दुलारने और चूमने लगते हैं. मानो लंबे इंतजार के बाद उन्हें सबसे अनमोल तोहफा मिला हो. परिवार की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं लेते और माहौल किसी फिल्मी सीन जैसा भावुक हो जाता है.

डॉक्टर को कहा शुक्रिया
वीडियो का सबसे भावुक पल तब सामने आता है जब बच्ची के दादा डॉक्टर के पास जाते हैं. वे डॉक्टर का हाथ पकड़कर बार-बार "थैंक्यू" कहते हैं. उनकी आंखों में गर्व और खुशी साफ झलकती है. यह दृश्य देखकर हर कोई भावुक हो जाता है.

समाज को बड़ा संदेश
बेटी के जन्म पर परिवार की ऐसी खुशी समाज के लिए भी एक बड़ा संदेश है. जहां आज भी कई लोग बेटे की चाह रखते हैं, वहीं इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि असली खुशी बेटी या बेटे में नहीं, बल्कि घर में नई जिंदगी के आने में है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिसपॉन्स
वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट kvunfiltered_ से शेयर किया गया है. इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है. कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा– “क्या नजारा है, दिल भर आया.” एक और ने लिखा- “उम्मीद है कि इस बेटी को परिवार से ढेर सारा प्यार मिलेगा.” वहीं कई यूजर्स का कहना है कि सबसे ज्यादा खुश बच्ची के दादा नजर आ रहे हैं.

---------End-------------
 

 

Read more!

RECOMMENDED