नाव दुर्घटना में कपल ने खो दी थीं 2 बेट‍ियां, दो साल बाद ठीक उसी तारीख को जुड़वा बच्चियों का हुआ जन्म

विशाखापट्टनम में रहने वाले परिवार ने एक हादसे में अपनी दो बच्चियों को खो दिया था. लेकिन ठीक दो साल बाद इस परिवार में जुड़वा बच्चियों ने जन्म लिया है. भाग्यलक्ष्मी और टी अप्पला राजू ने अपनी दोनों बेटियों को गोदावरी नदी में एक नाव दुर्घटना में खो दिया था. दोनों बच्चियां अपनी दादी के साथ तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में भद्राचलम मंदिर जा रही थीं.  

(प्रतीकात्मक फोटो)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:48 AM IST
  • नाव हादसे में हुई थी दो बच्चियों की मौत
  • ठीक दो साल बाद जन्मीं जुड़वां बेटियां

विशाखापट्टनम में रहने वाले परिवार ने एक हादसे में अपनी दो बच्चियों को खो दिया था. लेकिन ठीक दो साल बाद इस परिवार में जुड़वा बच्चियों ने जन्म लिया है.  इन दो नन्हें मासूमों ने परिवार वालों के जख्म भरने का काम किया है. भाग्य लक्ष्मी और टी अप्पला राजू अपनी इन बेटियां देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि कुदरत ने उसके साथ इंसाफ किया है. 

नाव दुर्घटना में चली गई थी बच्चियों की जान 

दो साल पहले जिस तारीख को इस मां की गोद सूनी हो गई थी. अब उसी तारीख पर भगवान ने उनके घर जुड़वा बेटियों को देकर परिवार की झोली खुशियों से भर दी है. साल 2019 की वो तारीख थी 15 सितंबर थी. जब विशाखापट्टनम की रहने वाली भाग्यलक्ष्मी और टी अप्पला राजू ने अपनी दोनों बेटियों को गोदावरी नदी में एक नाव दुर्घटना में खो दिया था. दोनों बच्चियां अपनी दादी के साथ तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में भद्राचलम मंदिर जा रही थीं. नाव पलटने से हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी

भाग्यलक्ष्मी और टी अप्पला राजू ने तबीयत खराब होने की वजह से आखिरी वक्त में अपने जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया था. जिसका गम उन्हें सताता रहा. दुख से उबरने के एक साल बाद इन्होंने फिर से दोनों ने माता-पिता  बनने का फैसला किया और आईवीएफ तकनीक से जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया. 

दो बच्च‍ियों समेत 10 र‍िश्तेदारों की हो गई थी मौत 

दो साल बाद कुदरत ने इनके साथ इंसाफ किया और गम की तारीख को खुशियों की तारीख में बदल दिया. जुड़वा बच्चियों को पाकर मां-बाप फूले नहीं समा रहे हैं. भाग्यलक्ष्मी का कहना है कि दोनों नवजात बच्चियों की शक्ल अपनी बहनों से मिलती है.  

Read more!

RECOMMENDED