महंगाई के इस दौर में ₹10 में खाने की थाली की कल्पना करना मुश्किल है, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक विश्वविद्यालय ने यह संभव कर दिखाया है। छत्तीसगढ़ स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों को पौष्टिक खाना देने के लिए एक पहल की है। विश्वविद्यालय ने जरूरतमंद छात्रों के लिए मात्र ₹10 में थाली लॉन्च की है। छात्रों के स्वाभिमान को ठेस ना पहुंचे, इसके लिए इस थाली का नाम स्वाभिमान थाली रखा गया है। गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए शुरू की गई यह योजना अब पूरे विश्वविद्यालय में लोकप्रिय हो चुकी है।