दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर मानवीयता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में पुलिसकर्मियों ने एक खोए हुए 2 साल के बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चा अपने परिवार से बिछड़कर गलियों में भटक रहा था। एक पुलिसकर्मी की नजर उस मासूम बच्चे पर पड़ी, जिसके बाद उसे थाने ले जाया गया।