जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के बीच मिशन बेजुबान संरक्षण जारी है. हिमालयन हिरण यानी हंगुल को बचाने के लिए वन विभाग पूरी कोशिश कर रहा है. इन्हें खाने की जरूरी चीजें दी जा रही हैं. ताकि इन्हें बचाया जा सके. हाल में हुई भारी बर्फबारी इन हंगुल हिरनों के लिए मुसीबत का सबब बनकर आई. ऊंचे पहाड़ी इलाकों में रहने वाले इन बेजुबानों को बर्फबारी के बाद खाने की समस्या आ गई. जिससे ये हंगुल श्रीनगर से 22 किलोमीटर दूर दाचीगाम नेशनल पार्क में आ गए हैं और अब जम्मू-कश्मीर का वन विभाग इनके खाने-पीने की व्यवस्था कर रहा है.
The Forest Department is trying its best to save the Himalayan deer Amid rain and snowfall in Jammu and Kashmir. They are being given essential things to eat. Watch the Video to know more.