देश में बच्चों की कोरोना वैक्सीन का रास्ता खुल गया है. सरकार ने 2 से 18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है.बता दें कि भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सिन को बनाया है. वह भारतीय कोरोना टीका है. कोरोना वायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी. बच्चों को कोवैक्सीन की दो डोज लगाई जाएंगी. DCGI ने बच्चों के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है. देखें वीडियो.
The Subject Expert Committee on Covid-19 has granted emergency use approval to Bharat Biotech's Covaxin for children in the 2-18 years age group. Hyderabad-based Bharat Biotech had completed Phase-2 and Phase-3 trials of Covaxin on children below 18 years of age in September and submitted the trial data to the Drugs and Comptroller General of India (DCGI) at the start of this month. Watch the video for more information. Watch the video to know more.