इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार की वेस्ट टू वेल्थ पॉलिसी का जिक्र किया. गडकरी ने कहा कि गडकरी ने बताया कि हमारे देश में फटे या खराब टायर आयात करने की इजाजत नहीं थी. मैंने पर्यावरण मंत्रालय से इसकी इजाजत ली और रबड़ पाउडर को बिटुमिन में मिलाकर बिटुमिन को और मजबूत बना रहे हैं ताकि रोड की क्वालिटी सुधर जाए. गडकरी ने यह भी कहा कि मिनिमम एवरेज से ज्यादा बारिश वाली जगहों पर कंक्रीट के ही रोड बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज 60 से 50 प्रतिशत सड़कें कंक्रीट की दिख रही है. सड़कों के निर्माण में स्टील और सिमेंट का कम इस्तेमाल करना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है, और इनकी जगह कंक्रीट का इस्तेमाल करने पर हमारा फोकस होगा.
Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari talked about cement cartel and waste to wealth policy. Speaking at the India Today Conclave 2021, Nitin Gadkari stressed on government's focus over minimizing use of steel and cement in road construction.