कोरोना की रफ्तार थमी तो जिंदगी सिर्फ पटरी पर ही नहीं लौटी बल्कि तरक्की की रफ्तार से आगे बढ़ने लगी है. एक सर्वे के मुताबिक मौजूदा तिमाही में नौकरियों की बहार आने वाली है. एक सर्वे के मुताबिक मौजूदा तिमाही में ही नौकरियों की भरमार है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 41 फीसदी कंपनियां भर्तियां करने पर विचार कर रही हैं. जुलाई-सितंबर तिमाही में 38 परसेंट कंपनियों ने हायरिंग करने का इरादा जताया था. जबकि पिछले साल अप्रैल-जून और फिर जुलाई-सितंबर तिमाही में औसतन 18 प्रतिशत कंपनियां ही भर्ती के बारे में सोच रही थीं.