महाराष्ट्र में अहमदनगर के छोटे से गांव हिवरे बाज़ार के सरपंच पोपटराव बागुजी पवार को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है. पोपटराव पवार करोड़पतियों के गांव की नुमाइंदगी करते हैं. 70 और उससे बाद के दशकों में हिवरे बाजार भी दूसरे गांवों की तरह खुशहाल था. लेकिन बाद में हालात बिगड़े और बिगड़ते चले गए. साल 1990 तक इस गांव के 90 फीसद परिवार गरीब हो गए.पीने के लिए भी पानी नहीं था. सिंचाई के बिना फसलें सूख जाती थीं. लोग घरबार चलाने के लिए शहरों में मजदूरी करते थे. इसके बाद गांव के सरपंच पोपट राव ने हालात से दो-दो हाथ करने का फैसला किया. देखें Video.
The sarpanch from Maharashtra's Hiware Bazar village was conferred with the Padma Shri award for his efforts to transform his village. Watch this video to know more.