उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक पुलिसकर्मी ने अपनी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक कार ड्राइवर की जान बचाई। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक कार ड्राइवर मदन कुमार को गाड़ी चलाते समय अचानक दिल का दौरा पड़ गया। उनकी कार अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ियों से टकराती हुई डिवाइडर से जा भिड़ी। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजपाल ने तुरंत यह हादसा देखा और मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि ड्राइवर मदन कुमार सीट पर बेसुध पड़े हैं। सिपाही राजपाल ने बिना समय गंवाए मदन कुमार को कार से बाहर निकाला और जमीन पर लिटाकर सीपीआर देना शुरू कर दिया।