मुंबई के एक पुल को स्कूल में तब्दील कर दिया. जहां दर्जन भर बच्चे शिक्षा की रोशनी से अपनी जिदगी संवार रहे हैं. हेमंती सेन इन बच्चों की ज़िंदगी में शिक्षा का उजाला लाना चाहती हैं.  ज्ञान के जरिए ये इनके ज़िंदगी संवारना चाहती हैं.  जब चाह नेक हो... तो राह निकल ही आती है.  लिहाजा मुंबई के कांदीवली का ये स्काई वॉक बन गया है शिक्षा का मंदिर... यहां 15 से 20 बच्चे रोज़ पढ़ाई करते हैं.  ताकि इनके सपनों को हकीकत की ज़मीन मिल सके. इनकी हसरतों को कामयाबी की बुलंदी मिल सके.