प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. जहां पीएम बिहार को लगभग ₹13,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे..इन परियोजनाओं का लक्ष्य कनेक्टिविटी, बिजली, स्वास्थ्य, शहरी बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सुविधाओं को मज़बूत करना है. इसके अलावा दो ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल को 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.