चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं. अब तक 7 लाख 78 हजार से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. जिनमें से 3 लाख से ज्यादा ने बाबा केदार और 1 लाख 79 हजार से ज्यादा ने भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए. सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए भोजन और पारंपरिक खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की गई है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) रविवार को अपना 101वां उपग्रह, अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट 'रीसैट', लॉन्च करेगा, जो खराब मौसम में भी सीमाओं की निगरानी में सहायक होगा. दिल्ली-एनसीआर में आज शाम आंधी के साथ बारिश की संभावना है.