आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) ने दुनिया का पहला एडवांस एआई एजेंट 'ऐला' (AILA) तैयार किया है, जो लैब में खुद एक्सपेरिमेंट करने में सक्षम है. उधर, कर्नाटक से अयोध्या के राम मंदिर के लिए रत्नजड़ित प्रभु श्रीराम की मूर्ति पहुंची है. इसके अलावा, बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में क्रिसमस पर विशाल केक शो का आयोजन हुआ, जिसमें 'कांतारा' और रोनाल्डो की थीम पर केक बनाए गए. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भारी बर्फबारी का सैलानी लुत्फ उठा रहे हैं और प्रशासन ने स्नो कंट्रोल रूम बनाए हैं. देखिए बड़ी खबरें.