जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित है और प्रशासन मुगल रोड पर बर्फ हटाने में जुटा है. प्रयागराज में माघ मेले और उदयपुर में शिल्पग्राम महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. उज्जैन और सहारनपुर में क्रिसमस का उत्साह है. क्रिकेट में भारत ने श्रीलंका को हराकर टी20 सीरीज में बढ़त बनाई, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ का आंकड़ा छूकर 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देखिए देश की 9 बड़ी गुड न्यूज.