भगवान श्री कृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव की तैयारियां मथुरा में शुरू हो गई हैं, जो 16 अगस्त को ब्रज मंडल में मनाया जाएगा. मुंबई में जन्माष्टमी से पहले दही हांडी उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां गोविंदा की टीमें मानव पिरामिड बनाने का अभ्यास कर रही हैं. जम्मू कश्मीर के उधमपुर में जन्माष्टमी से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं, जिसके तहत फुल ड्रेस रिहर्सल की जा रही है और यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं. लाल किले के आसपास कई प्रमुख रास्ते आज सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे.