गणेश चतुर्थी के पावन पर्व से पहले मुंबई में 'लालबागचा राजा' की पहली झलक सामने आई है. बड़ी संख्या में बाप्पा के भक्तों ने मनोहारी और पारंपरिक स्वरुप में मन्नतों के राजा के प्रथम दर्शन किए... सोने, मोतियों और मणिक्य जड़े गहनों से सजे सिंहासन पर लालबाग के राजा विराजमान हुए... 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा.