हर हर महादेव और ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ बाबा बर्फानी की पवित्र अमरनाथ यात्रा का शुभांरभ हो गया है.. श्रद्धालुओं का एक और जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू बेस कैंप से बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना हुआ है... इस दौरान श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा गया....पवित्र यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था की है...साथ ही बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की भव्य आरती उतारी गई है.