सावन महीने का आखिरी सोमवार देश भर के शिवालयों में मनाया जा रहा है. शिव भक्तों ने महादेव का जलाभिषेक किया. काशी से उज्जैन तक मंदिरों में विशेष पूजा हुई. कांवड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है, देवघर में बड़ी संख्या में जलाभिषेक किया गया. चंदौली में बर्फ की सिलियों से बाबा बर्फानी और नदी बनाए गए, 40 से ज्यादा सिलियों का उपयोग हुआ. नागपुर में गणेश उत्सव की तैयारियां चल रही हैं, जहाँ 200 साल से मिट्टी की गणपति प्रतिमाएं बनती हैं. देखें देश की अच्छी खबरे.