देवों के देव महादेव को समर्पित सावन महीने का आज दूसरा सोमवार है. देशभर के शिवालयों में महादेव के जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की लंबी कतार देखी जा सकती है. आज काशी से लेकर उज्जैन तक के शिवमंदिर में महादेव की विशेष पूजा अर्चना का दौर जारी है. कांवड़ियों के लिए भी आज का दिन बेहद खास है. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि का योग भी बन रहा है...इससे आज के दिन का महत्व और बढ़ गया है.