भारतीय रेल को देश की धड़कन कहा जाता है, और हो भी क्यों न भारतीय रेल रोजाना लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है. देश में लोगों को और ट्रांसपोर्टेशन के मुकाबले रेल यात्रा काफी किफायती भी पड़ती है. बस रेल यात्रियों को एक शिकायत रहती है कि खाने पीने में काफी दिक्कत होती है. इसी को लेकर वेस्टर्न रेलवे ने स्टेशनों पर किफायती खाना और पानी की सुविधा शुरू की है. वेस्टर्न रेलवे की इस मुहिम में यात्रियों को कम दाम में नाश्ता, भोजन, कॉम्बो भोजन मुहैया कराया जा रहा है.
Western Railway has started the facility of affordable food and packaged water at Mumbai Central, Rajkot, Surendranagar, and Chittorgarh stations for people traveling in second class. Watch the Video to know more.