कॉकरोच ने नाक में कर रखा है दम, तो आजमाएं ये 10 घरेलू नुस्‍खे, कभी लौटकर नहीं आएंगे वापस!

10 Simple ways to keep your home cockroach free: क्या आप अपने घर से कॉकरोचों से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं? अगर हां, तो इन आसान उपायों को अपनाएं!

Cockroach in kitchen solution (Photo/Unsplash)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

How To Get Rid Of Cockroach: घर में एक बार कॉकरोच आ जाए तो फिर जाने का नाम नहीं लेता. एक कॉकरोच कब अपनी बस्ती बना लेते हैं और धीरे-धीरे पूरे घर में फैल जाते हैं. बाथरूम, किचन और बेडरूम हर जगह कॉकरोच अपना डेरा बना लेते हैं और बैक्टीरिया या एलर्जी का कारण बन सकते हैं. ऐसे में कॉकरोच से छुटकारा पाना बहुत मुश्किल माना जाता है, लेकिन कुछ आसान तरीकों से इन्हें हमेशा के लिए नियंत्रित किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कैसे.

रसोई की सफाई
कॉकरोचों का मुख्य कारण खाना है. उन्हें खाने तक पहुंचने नहीं देना चाहिए. रसोई में गिरने वाले छोटे-छोटे टुकड़ों को भी तुरंत साफ कर देना चाहिए. सोने से पहले सिंक को सूखा रखें और खाने-पीने की चीजों को डिब्बों में पैक कर के रखें.

तेजपत्ता कॉकरोच भगाने में मददगार
तेजपत्ते  की तेज गंध कॉकरोच बर्दाश्त नहीं कर पाते. तेजपत्ता को हाथ में मसलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इन टुकड़ों को किचन के कोने में, अलमारी में या जहां भी कॉकरोच दिखाई दें, वहां रख दें. तेजपत्ता की महक से वे आपके घर से भाग जाएंगे.

चीनी और बेकिंग सोडा
कॉकरोच को पकड़ने का  सबसे आसान और कारगर तरीका है, बेकिंग सोडा और चीनी. ये दोनों  कॉकरोच आकर्षित करती है. एक बड़ा चम्मच चीनी और एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं इस मिश्रण को एक कटोरे या छोटे बर्तन में डालकर उस जगह पर रखें जहां कॉकरोच अक्सर आते हैं.

लेमनग्रास या लेमनग्रास का तेल
लेमनग्रास कॉकरोच को भगाने का सबसे बढ़िया प्राकृतिक उपाय है. इसके इस्तेमाल के लिए रसोई में लेमनग्रास के डंठल रखें या फिर लेमनग्रास तेल को पानी में मिलाकर कोनों में स्प्रे करें.

नीम के पत्ते
नीम एक प्राकृतिक कीटनाशक है और कॉकरोचों को इसकी कड़वाहट पसंद नहीं आती. नीम के पत्तों को पीसकर पानी में मिलाकर घोल बना लें. इस घोल को उन जगहों पर छिड़कें जहां कॉकरोच अक्सर दिखाई देते हैं. इसके अलावा घर के कोनों में बारीक पिसा हुआ नीम पाउडर भी छिड़क सकते हैं. ऐसा करने से कॉकरोच घर पर भाग जाएंगे.

कूड़ेदान को ढक कर रखें
खुले कूड़ेदान कॉकरोचों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं. ऐसे में खुले कूड़ेदान का प्रयोग करें, इसे रोजाना खाली करें और कूड़ेदान को सप्ताह में एक बार गर्म पानी और सिरके से साफ करें.

साबुन और पानी के स्प्रे करें
साबुन और पानी के साधारण मिश्रण से तिलचट्टे तुरंत मर जाते हैं.  कॉकरोचों पर सीधे साबुन का छिड़काव करें, इससे उनके सांस लेने के छिद्र बंद हो जाते हैं.

रोजाना रोकथाम के लिए इन तेलों का करें इस्तेमाल
पुदीने के तेल की 10 बूंदें, नीलगिरी के तेल की 10 बूंदें और पानी को मिलाकर हर रात रसोई के कोनों में स्प्रे करें. इसकी महक कॉकरोचों को प्रभावी ढंग से दूर भगाती है.

व्हाइट सिरका
सिरका और पानी का गोल बनाकर आप घर के उन हिस्सों में स्प्रे कर सकते हैं जहां कॉकरोच दिखाई देते हैं. सिरके की तेज गंध कॉकरोच को दूर रखने में मदद करती है.

नींबू का रस
नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है जो कॉकरोच को घरों से दूर रखता है. ऐसे में घरों से कॉकरोच को दूर रखने के लिए नींबू पानी से फर्श पर पोछा लगा सकते हैं और रसोई को साफ कर सकते हैं.

यें भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED