इस साल विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर 2025 को मनाया जाएगा. इस अवसर पर आजतक हेल्थ समिट 2025 का आयोजन करेगा. इस इवेंट का मकसद लोगों के बीच साइलेंट हेल्थ इमरजेंसी को लेकर जागरूकता को बढ़ाना है.
भारत में लाखों की संख्या से भी ज्यादा लोग मोटापा, फैटी लीवर, मानसिक स्वास्थ्य जैसी बढ़ते मामलों के जूझ रहे हैं. ऐसे में इससे जुड़े कई मिथक भी सामने आ रहे हैं, जो कई बार लोगों को गुमराह कर देते हैं. तो ऐसे मोड़ पर यह जरूरी हो जाता है कि लोगों को सही जानकारी दी जाए.
आजतक हेल्थ समिट 2025 के मंच पर नीति-निर्माता, चिकित्सा विशेषज्ञ, न्यूट्रिशनिस्ट, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और बुद्धिजीवी होंगे. जो साथ मिलकर इन चुनौतियों पर गहन चर्चा करेंगे और लोगों में जागरूकता बढ़ाने का काम करेंगे. यह लोग एक स्वस्थ भारत बनाने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों और सामूहिक ज़िम्मेदारी पर भी रोशनी डालने का काम करेंगे.
आजतक हेल्थ समिट 2025 का पूरा शेड्यूल:-
11:00 से 11:30 तक: सबका साथ, सबका स्वास्थ्य
स्पीकर: जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
11:30 से 12:15 तक: दिल है कि जानता नहीं!
स्पीकरः डॉ. अशोक सेठ, चेयरमैन, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट
- प्रो. (डॉ.) एस के सरीन, डायरेक्टर, इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एवं बायलरी साइंस
- डॉ. राकेश यादव, प्रोफेसर, कार्डियोलॉजी, एम्स, दिल्ली
- डॉ. मनोज कुमार, प्रिंसिपल डायरेक्टर, कार्डियेक साइंसेज, मैक्स हेल्थकेयर
12:15 से 13:00 तकः स्वस्थ बचपन, निरोग जीवन
स्पीकरः डॉ. सुशील काबरा, पीडियाट्रिक पल्मोनोलॉजिस्ट, अपोलो हॉस्पिटल के पूर्व एचओडी, एम्स, नई दिल्ली
- डॉ. नीलम मोहन, सीनियर डायरेक्टर, पीडिएट्रिक विभाग, मेदांता - द मेडिसिटी
- डॉ. रवि मलिक, पीडिएट्रीशियन एवं सीएमडी - मलिक रेडिक्स हॉस्पिटल
- डॉ. निहार पारिख, डायरेक्टर, चियर्स चाइल्ड केयर
- डॉ. संजय के राय, प्रोफेसर, सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन, एम्स, नई दिल्ली
13:00 से 13:45 तकः सर जो तेरा चकराए
स्पीकरः डॉ. समीर पारिख, चेयरपर्सन - मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यवहार विज्ञान विभाग, फोर्टिस हेल्थकेयर
- डॉ. संदीप वोहरा, प्रख्यात न्यूरो-साइकैट्रिस्ट
13:45 से 14:45 Hrs तक: लंच
14:45 से 15:30 तकः तेरे चेहरे में वो जादू है!
स्पीकरः - डॉ. किरन लोहिया, डर्मेटॉलजिस्ट एंड कॉस्मेटॉलजिस्ट
- डॉ. इशान सरदेसाई, फाउंडर, द फेस सेंटर
15:30 से 16:00 तकः उम्र 70 की भार 80 का!
स्पीकरः रोशनी देवी सांगवान, वेटलिफ्टर दादी
- अजय सांगवान, फिटनेस गुरु और रोशनी के ट्रेनर
16:00 से 16:45 तकः फिट है तो हिट है!
स्पीकरः - डॉ. शिखा शर्मा, सेलिब्रिटी डायटीशियन
- इरा त्रिवेदी, ऑथर एवं फाउंडर, योग लव
- डॉ. नंदिता अय्यर, न्यूट्रीश्निस्ट एवं हेल्थ कोच, ऑथर
16:45 से 17:30 तकः हेल्थ इज़ वेल्थ
स्पीकरः ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
- पंकज कुमार सिंह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, दिल्ली
- धन सिंह रावत, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री, उत्तराखंड
- विश्वास सारंग, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, मध्य प्रदेश
17:30 से 18:00 तकः आयुष्मान भारत की बुलंद तस्वीर!
स्पीकरः अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री
18:00 से 18:30 तकः दवा से घटता है वजन?
स्पीकरः डॉ. अंबरीश मिथल, चेयरमैन एंड हेड, एंडोक्राइनोलॉजी एंड डायबिटीज, मैक्स हेल्थकेयर
- विक्रांत श्रोत्रिया, वाइस प्रेसिडेंट एंड एमडी, नोवो नॉरडिस्क इंडिया
- डॉ. संदीप कालरा, केस स्टडी
18:30 से 19:00 बजे तकः योग भगाए रोग
- स्वामी रामदेव, योग गुरु