यूके में बढ़ रहे हैं COVID के इन नए वेरिएंट के मामले, जानिए Stratus के बारे में, वैक्सीन भी नहीं रोक पा रही इंफेक्शन

यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) के अनुसार, इंग्लैंड में कोविड-19 के लगभग 30% मामले इन्हीं वेरिएंट्स से जुड़े हैं, जिनमें XFG.3 प्रमुख है.

COVID new variant Stratus
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कोविड-19 के एक नए स्ट्रेन "Stratus" को लेकर चिंता जताई है. यह स्ट्रेन वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी को चकमा देकर इन्फेक्शन का खतरा बढ़ा सकता है. Stratus को SARS-CoV-2 वेरिएंट्स XFG और XFG.3 के रूप में बांटा गया है. इंग्लैंड में यह तेजी से फैल रहा है और अब ग्लोबल लेवल पर भी इसके मामले सामने आ रहे हैं.

यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) के अनुसार, इंग्लैंड में कोविड-19 के लगभग 30% मामले इन्हीं वेरिएंट्स से जुड़े हैं, जिनमें XFG.3 प्रमुख है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि पिछले महीने दुनिया में 23% कोविड-19 मामले Stratus वेरिएंट से जुड़े थे.

क्यों अलग है Stratus?
इस स्ट्रेन का सबसे अनोखा लक्षण आवाज़ बैठना (hoarse voice) है, जो पहले के वेरिएंट्स में कम देखा गया था. एक्सपर्ट्स के मुतबिका, इस स्ट्रेन में स्पाइक प्रोटीन में बदलाव (mutations) हुए हैं, जिससे यह एंटीबॉडीज़ को धोखा देकर शरीर में संक्रमण फैला सकता है.

किसे है ज्यादा खतरा?
विशेषज्ञ मानते हैं कि लोगों में घटती इम्यूनिटी और कम होते बूस्टर टीकाकरण दर के कारण यह वेरिएंट तेजी से फैल सकता है. जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, जिन्होंने हाल ही में बूस्टर डोज़ नहीं लगवाई, वे सबसे ज्यादा जोखिम में हैं. हर उम्र और लिंग के लोग इस संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं.

अन्य वेरिएंट भी मौजूद
भले ही Stratus सबसे ज्यादा फैल रहा है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ वेरिएंट्स एक्टिव हैं. जैसे Nimbus (NB.1.8.1), जो ओमिक्रॉन फैमिली से जुड़ा है. यह चीन और हांगकांग से फैलकर अब अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच चुका है. इसके मरीजों को अक्सर तेज़ और चुभने जैसा गले का दर्द होता है.

नए स्ट्रेन के लक्षण

  • लगातार हल्का बुखार: 37.6°C से 38.1°C के बीच तापमान, थकान और शरीर में गरमी का अहसास.
  • पेट से जुड़े लक्षण: दस्त, मतली, उल्टी, पेट में तकलीफ और भूख कम लगना.

क्या करना है जरूरी?
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि:

  • बूस्टर टीकाकरण कराएं
  • लक्षण दिखें तो टेस्ट कराएं
  • भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें

इससे नए स्ट्रेनों जैसे Stratus से बचाव किया जा सकता है.

----------End----------

 

Read more!

RECOMMENDED