Suman Sakhi Chatbot: पीरियड्स से लेकर प्रेग्नेंसी तक, महिलाओं की हर मुश्किल सुलझाएगी सुमन सखी, WhatsApp पर तुरंत सेव करें यह नंबर

यह चैटबॉट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPSeDC) ने मिलकर विकसित किया है.

PM Modi launches AI-powered ‘Suman Sakhi’ WhatsApp chatbot to support women’s health in Madhya Pradesh
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार ज़िले के भैंसोला गांव से ‘सुमन सखी’ चैटबॉट लॉन्च किया. इसका मकसद है- महिलाओं को गर्भावस्था, प्रसव और माहवारी जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर गोपनीय और सरल तरीके से जानकारी देना.

‘सुमन सखी’ है क्या?

  • यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट है.
  • महिलाओं की डिजिटल दीदी के रूप में पेश किया गया है.
  • गर्भावस्था, प्रसव, नवजात शिशु की देखभाल और पोषण से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराता है.
  • बातचीत हिंदी में, पूरी तरह गोपनीय और 24×7 (चौबीसों घंटे) उपलब्ध.

कैसे करें इस्तेमाल?

  • अपने मोबाइल में WhatsApp खोलें.
  • चैटबॉट का नंबर है 9770905942.
  • इस नंबर पर “नमस्कार” या “प्रश्न पूछना चाहती हूं” लिखकर भेजें.
  • चैटबॉट आपको एक मेनू देगा.
  • मेनू से अपनी समस्या/विषय चुनें और आसान भाषा में जवाब पाएं.

मेनू में क्या विकल्प मिलेंगे?

  • गर्भावस्था और जांच
  • गर्भावस्था में खतरे के संकेत
  • प्रसव और तैयारी
  • संतुलित खानपान और पोषण
  • नवजात शिशु की देखभाल
  • नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी
  • सरकारी योजनाओं की जानकारी

जरूरी क्यों है?

  • महिलाओं की सेहत और पोषण पर फोकस.
  • परिवार नियोजन, टीकाकरण, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल जैसी जानकारी तुरंत उपलब्ध.
  • ग्रामीण महिलाओं को आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग से जोड़ने का साधन.
  • मातृ-शिशु मृत्यु दर घटाने और स्वास्थ्य सूचकांक सुधारने में मददगार.

किसने शुरू की पहल?

  • यह चैटबॉट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPSeDC) ने मिलकर विकसित किया है.
  • राज्य के ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान से जुड़ा है.
  • शुरुआत में चुनिंदा जिलों में लागू होगा और धीरे-धीरे पूरे राज्य में विस्तार किया जाएगा.

क्यों खास है यह पहल?

  • महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित भारत का पहला राज्य-स्तरीय एआई चैटबॉट.
  • डिजिटल टेक्नोलॉजी को WhatsApp जैसे आसान प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ा गया.
  • गोपनीय और सुलभ समाधान- खासकर ग्रामीण इलाकों की उन महिलाओं के लिए जो डॉक्टर तक आसानी से नहीं पहुंच पातीं.

-----------End-------------

 

Read more!

RECOMMENDED