प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार ज़िले के भैंसोला गांव से ‘सुमन सखी’ चैटबॉट लॉन्च किया. इसका मकसद है- महिलाओं को गर्भावस्था, प्रसव और माहवारी जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर गोपनीय और सरल तरीके से जानकारी देना.
‘सुमन सखी’ है क्या?
- यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट है.
- महिलाओं की डिजिटल दीदी के रूप में पेश किया गया है.
- गर्भावस्था, प्रसव, नवजात शिशु की देखभाल और पोषण से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराता है.
- बातचीत हिंदी में, पूरी तरह गोपनीय और 24×7 (चौबीसों घंटे) उपलब्ध.
कैसे करें इस्तेमाल?
- अपने मोबाइल में WhatsApp खोलें.
- चैटबॉट का नंबर है 9770905942.
- इस नंबर पर “नमस्कार” या “प्रश्न पूछना चाहती हूं” लिखकर भेजें.
- चैटबॉट आपको एक मेनू देगा.
- मेनू से अपनी समस्या/विषय चुनें और आसान भाषा में जवाब पाएं.
मेनू में क्या विकल्प मिलेंगे?
- गर्भावस्था और जांच
- गर्भावस्था में खतरे के संकेत
- प्रसव और तैयारी
- संतुलित खानपान और पोषण
- नवजात शिशु की देखभाल
- नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी
- सरकारी योजनाओं की जानकारी
जरूरी क्यों है?
- महिलाओं की सेहत और पोषण पर फोकस.
- परिवार नियोजन, टीकाकरण, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल जैसी जानकारी तुरंत उपलब्ध.
- ग्रामीण महिलाओं को आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग से जोड़ने का साधन.
- मातृ-शिशु मृत्यु दर घटाने और स्वास्थ्य सूचकांक सुधारने में मददगार.
किसने शुरू की पहल?
- यह चैटबॉट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPSeDC) ने मिलकर विकसित किया है.
- राज्य के ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान से जुड़ा है.
- शुरुआत में चुनिंदा जिलों में लागू होगा और धीरे-धीरे पूरे राज्य में विस्तार किया जाएगा.
क्यों खास है यह पहल?
- महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित भारत का पहला राज्य-स्तरीय एआई चैटबॉट.
- डिजिटल टेक्नोलॉजी को WhatsApp जैसे आसान प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ा गया.
- गोपनीय और सुलभ समाधान- खासकर ग्रामीण इलाकों की उन महिलाओं के लिए जो डॉक्टर तक आसानी से नहीं पहुंच पातीं.
-----------End-------------